चंबा: पहले बस में ठूंस-ठूंसकर भर लिए यात्री, फिर जगह नहीं बचने पर डिग्गी में बिठाया

** बस संचालकों की मनमानी का शिकार हो रहे यात्री
हिमाचल प्रदेश में निजी बस चालकों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला चंबा जिले से सामने आया है। जहां पहले कंडक्टर ने ठूंस-ठूंसकर बस में यात्रियों को भर लिया और जब बस में जगह नहीं बची तो कई यात्रियों को बस के डिग्गी में सामान की तरह अंदर ठूंस दिया। चंबा जिले में पैसे के लालच में निजी बस कंडक्टर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। वहीं, किसी व्यक्ति ने यात्रियों को बस डिग्गी में बिठाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसकी वजह से अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बस का चालान भी काटा है। यात्रियों को बस डिग्गी में बिठाने का वीडियो पहली बार सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है। इतनी ही नहीं वायरल वीडियो कंडक्टर डिग्गी में बैठे यात्रियों से किराया वसूलता भी दिख रहा है।