चम्बा: गदयोग मुहाल के लोगों ने कहा, दियोला पंचायत कार्यालय तक पहुंचने में आती हैं कठिनाइ
( words)

जिला चम्बा की ग्राम पंचायत दियोला के गदयोग मुहाल के लोगों ने सोमवार को उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि वे अभी दियोला पंचायत के अंतर्गत आते हैं, लेकिन उनका पंचायत कार्यालय उनके मुहाल से करीब 10 किलोमीटर दूर है।उन्होंने कहा कि दियोला पंचायत कार्यालय पहुंचने के लिए उन्हें एक नाले और करीब 2 किलोमीटर घने जंगल से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। यदि उन्हें जसौरगढ़ पंचायत में शामिल किया जाए, तो उनकी पंचायत कार्यालय से दूरी सिर्फ 5 किलोमीटर रह जाएगी और उन्हें कम दिक्कतें होंगी।ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी समस्याओं को देखते हुए गदयोग मुहाल को जसौरगढ़ पंचायत में शामिल किया जाए।