चम्बा: गौंडा गांव को जडेरा पंचायत में शामिल करने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

** लोगों ने उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को सौंपा ज्ञापन
विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत चम्बी के अंतर्गत गौंडा गांव के ग्रामीणों ने उन्हें जडेरा पंचायत में शामिल करने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2020 में जडेरा पंचायत का विभाजन किया गया था। इस दौरान गौंडा गांव को ग्रामीणों की इच्छा के विरुद्ध चम्बी पंचायत में शामिल कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि गौंडा गांव की दूरी जडेरा पंचायत से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। वहीं चम्बी पंचायत से गांव की दूरी 7 किलोमीटर है। लिहाजा, विभाजन के उपरांत लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कई बार प्रशासन के समक्ष इस समस्या को उठाया गया है लेकिन अब तक समस्या का निवारण नहीं हो पाया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी इस मांग को जल्द पूरा न किया गया तो वे इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों में मतदान नहीं करेंगे।