चंबा: ग्राम पंचायत ब्रेही के विभाजन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

** पंचायत विभाजन न होने से ग्रामीणों को आ रही हैं समस्याएं...
जिला चंबा के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत ब्रेही के लोगों ने अपनी पंचायत विभाजित करने की मांग को लेकर गुरुवार को उपायुक्त चंबा, मुकेश रेपस्वाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 2019 में भी यह मांग उठाई थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से पंचायत का विभाजन नहीं हो पाया।इस बार भी ग्राम सभा में पंचायत विभाजन की मांग रखी गई और प्रस्ताव पारित हुआ, लेकिन जानबूझकर औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं। इसके चलते विभाजन का प्रस्ताव रद्द हो गया। पंचायत विभाजन न होने के कारण ग्रामीणों को लंबे समय से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाजन के लिए तय की गई अंतिम तिथि अब निकल चुकी है। फिर भी वे चाहते हैं कि उपायुक्त उनकी समस्या समझें और अब भी पंचायत विभाजन का रास्ता निकाला जाए। इस बार ग्रामीणों ने उपायुक्त के सामने अपनी मांग मजबूती से रखी है।