चम्बा: भरमौर की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी
( words)

लगातार कई दिनों से निकल रही धूप के बाद रविवार सुबह मौसम बदला और बारिश के बाद भरमौर की मणिमहेश कैलाश पर्वत सहित सभी ऊंची पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई। क्षेत्र के चौबिया पास, काली छो पास, इंदरहार पास तथा कुगती पास, सभी सफेद चादर से ढक गए हैं। जिससे हल्की शीतलहर पूरे क्षेत्र में हो गई। मणिमहेश यात्रा के बाद हुई इस बारिश और हिमपात से वर्तमान समय में लोगों को फसलों की कटाई और सर्दियों के लिए अपने मवेशियों को घास इकट्ठा करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।