जयसिंहपुर कॉलेज में चंद्र शेखर बने पीटीए अध्यक्ष

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संघ की वार्षिक सभा प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया।
बैठक के प्रारंभ में प्रो. खुशी राम ने आम सभा में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं प्राध्यापकों का स्वागत किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने अभिभावकों को संबोधित किया और कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया को शुरू किया। वार्षिक सभा में सर्वसम्मति से चंद्र शेखर को अध्यक्ष, अमर सिंह को उपाध्यक्ष, डॉ. खुशी राम भगत को सचिव, सोनिया कुमारी को संयुक्त सचिव, हरि दास को कोषाध्यक्ष, कमल जीत सिंह को मुख्य सलाहकार एवं प्रो. रविंद्र कुमार और प्रो. अरविंद कुमार को अकेक्षक और दीप शर्मा, भुवनेश, कलवीर सिंह, दलीप सिंह, डॉ. सुरजीत सिंह राणा, प्रो. विकास कलोत्रा, प्रो. किरण शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। बैठक के अंत में नवगठित कार्यकारिणी को संघ के संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।