सीनियर ओपन चैस टूर्नामेंट में हमीरपुर का अंशुल ठाकुर और विमेन में एम एकेडमी की हर्षिता बनी चैंपियन

- लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कथोग में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
ज्वाला चैस क्लब द्वारा एक दिवसीय तृतीय 'समर रैपिड चैस टूर्नामेंट 2025 ' का आयोजन लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कथोग में किया गया। इसमें 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस चैस टूर्नामेंट का शुभारम्भ लॉरेंट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉक्टर एम एस आशावत ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई के साथ खेलो में भी भाग लेने का आह्वान किया। टूर्नामेंट के समापन पर लॉरेंट इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर रन सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को इनाम और ज्वाला चैस क्लब की टी शर्ट बांटी। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। मुख्य अथिति ने कहा की शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता है और उनकी सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है।
ये रहे विजेता :
ओपन वर्ग में हमीरपुर के अंशुल ठाकुर ने प्रथम, सेक्रेड हार्ट स्कूल के आर्यूष ठाकुर ने द्वितीय, हिम एकेडमी हमीरपुर के रघुवंश शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वूमेन में एम एकेडमी जयसिंहपुर की हर्षिता ठाकुर ने प्रथम,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराना की साक्षी राना ने द्वितीय, राजकीय डिग्री कॉलेज सुजानपुर की पायल ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
अंडर 14 ओपन में कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल पालमपुर के आदविक शर्मा ने प्रथम, सौंपिन्स स्कूल चंडीगढ़ के सर्वेश राणा ने द्वितीय , डी ए वी मनई के अर्णव ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि अंडर 14 गर्ल्स मुकाबले में पैराडाइज स्कूल सुंदरनगर की मायरा ने प्रथम, डी ए वी हमीरपुर की आराध्य शर्मा ने द्वितीय, डी ए वी गिरोह हमीरपुर की आर्निका ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग की सिया धीमान और शिवालिक इंटरनैशनल स्कूल ज्वालामुखी के अमय ठाकुर को यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। सरकारी स्कूल की श्रेणी में गर्ल्स स्कूल की कल्याणी सूद, राजकीय उच्च विद्यालय बोहान भाटी , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी की दिव्या सोनी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा ।इस मौके पर ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंद्र धीमान ,वरिष्ठ उप प्रधान धर्म चंद जगोत्रा,सचिव बंदना धीमान, सह सचिव अंजना कुमारी,मुख्य चीफ ऑर्बिटर विकास धीमान,आर्विटर दविंद्र कुमार, राकेश कुमार,संदीप रियाल्च,संदीप बहल,जीवन सिंह,केशवी मौजूद रहे।