शिमला : मुख्यमंत्री तीन जून को रामपुर में करेंगे करोड़ों के शिलान्यास

हिमाचल के मुख्य मंत्री 3 जून को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 121 करोड़ की करेंगे शिलान्या और उद्घाटन। रामपुर भाजपा ने 3 जून को मुख्यमंत्री के दौरे को ले कर तैयारियां शुरू की जोरो पर। हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल नेगी ने बताया रामपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे 42 करोड़ के विभिन्न उद्घाटन और 78 करोड़ के शिलान्यास। कॉल नेगी ने बताया वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में रामपुर विधानसभा हल्के में 45 हजार से अधिक लोगो को मिला है सरकारी योजनाओं का लाभ। हिमाचल के मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर 3 जून को रामपुर का दौरा कर करीब 121 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्य मंत्री के दौरे को लेकर रामपुर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हंै। हिमकोफेड के
अध्यक्ष कौल नेगी ने बताया मुख्य मंत्री 3 जून को रामपुर के पाट बंगला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान मुख्य मंत्री 42 करोड़ की विभिन्न तैयार योजनाओ का उद्घाटन करेंगे उन्होंने बताया वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में करीब 75 हजार मतदाता संख्या वाले रामपुर विधान सभा हल्के में 45 हजार से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का किसी न किसी रूप में लाभ ले चुके है। उन्होंने बताया मुख्य मंत्री से रामपुर दौरे के दौरान रामपुर में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को बिठाने की मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा रामपुर व आसपास
का क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। क्षेत्र में सतलुज बेसिन पर देश की सब से बड़ी भूमिगत 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी सहित तीन जल विद्युत परियोजनाएं हैं।