मुख्य संसदीय सचिव ने किया कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट का दौरा

मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने आज जिला सोलन के कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट का दौरा किया और विभिन्न अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों के बारे में जाना। इस अवसर पर उन्होनें फलों, सब्जियों और श्री अन्न पर लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा। उन्होनें फलों की नर्सरी का भी निरीक्षण किया, जिसमें सेब की विभिन्न किस्मों के पौधे रूट स्टॉक एवं सीडलिंग एवं अन्य फलों के पौधे तैयार किए जा रहें है। यह पौधे जनवरी माह में बागवानों को बिक्री किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ इंदर देव, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. जितेंद्र चौहान एवं सभी वैज्ञानिकों एवं स्टाफ से बातचीत की और केंद्र पर किसानों के लिए किए जा रहे नए नए कार्यों के बारे में जाना। उन्होंने सेब, आडू, प्लम की नर्सरी और कीवी ब्लॉक और विभिन्न फलों में प्राकृतिक कृषि के अनुसंधान के बारे में जाना। श्री अन्न पर लगाए गए प्रदर्शन मॉडल का भी दौरा किया। उन्होंने केंद्र के वैज्ञानिकों से किसानों की आय को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करने के निर्देश दिया।
ब्राक्टा ने वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को सेब व अन्य गुटलीदधार फलों कि गुणवत्ता रोपण सामग्री उपलब्ध करवाने में साथ-साथ किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान करने और प्रशिक्षण देने में भी यह केंद्र अहम भूमिका निभा रहा है।