चाइल्ड हेल्पलाइन के अभियान से ज्वालामुखी मंदिर में भिक्षावृति पर काबू, तीन बच्चों को किया रेस्क्यू
( words)

चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा व पुलिस टीम ज्वालामुखी ने ज्वालामुखी मंदिर में भीख मांग रहे तीन बच्चों को रेस्क्यू किया है। चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ज्वालामुखी मंदिर में बच्चे भीख मांग रहे हैं, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट कांगड़ा की टीम, जिसमें पर्यवेक्षक रिंकल, केस वर्कर मोहन लाल और ललिता शामिल थे, ज्वालामुखी मंदिर परिसर पहुंची और भिक्षावृति रोकने के लिए अभियान शुरू किया। इस अभियान में स्थानीय पुलिस और मंदिर प्रशासन ने भी सहयोग किया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने मंदिर परिसर, आसपास के बाजार और बस अड्डे में भीख मांगने वाले बच्चों की तलाश की। इसके साथ ही, स्थानीय दुकानदारों, श्रद्धालुओं और मंदिर स्टाफ को जागरूक किया कि वे बच्चों को भीख न दें, क्योंकि ऐसा करने से भिक्षावृति जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा, लोगों को यह भी बताया गया कि अगर कोई बच्चा भीख मांगता हुआ दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दें, ताकि बच्चे भिक्षावृति छोड़कर स्कूल जा सकें। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान तीन बच्चों को मंदिर परिसर में भीख मांगते हुए पाया गया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम और पुलिस ने इन बच्चों को रेस्क्यू किया और बच्चों की मां को बुलाकर भीख मंगवाने का कारण पूछा। पुलिस विभाग की ए.एस.आई. सुरिंद्रा देवी ने बच्चे की मां को समझाया और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में वह बच्चों के साथ मंदिर में भीख मांगते हुए पाई जाती हैं, तो बच्चों को उनके हवाले नहीं किया जाएगा और मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बच्चों को मां के हवाले कर दिया गया।