चंबा : चाइल्डलाइन चंबा ने डीएवी पब्लिक स्कूल में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

किशाेर गुप्ता। चंबा
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा आज 19 नवंबर 2022 को डीएवी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा अजय कपूर मुख्यातिथि जबकि संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक गुलेरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान नवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा बाल-विवाह की बुराई को प्रदर्शित करती एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के माध्यम से अपील की जाती है कि सभी मिलकर बाल-संरक्षण मुहिम के लिए मिलकर कार्य करें तथा कोई भी जरूरतमंद बच्चा अपने अधिकारों से वंचित ना रहने पाए। विद्यार्थियों से यह आवाहन किया गया की वे किसी भी शोषण के संबंध में 1098 पर संपर्क करें।
उन्हें बताया गया कि सोशल मीडिया के युग में आज बहुत से युवक एवं युवतियां ब्लैकमेल हो रहे हैं। सभी से आह्वान किया गया कि यदि इस प्रकार से कोई भी युवती को व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से ब्लैकमेल करता है, तो उसकी सूचना चाइल्ड लाइन को देना सुनिश्चित करें। मुख्यातिथि द्वारा भी बच्चों को पोक्सो एक्ट तथा यातायात के नियमों संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस तथा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन कभी न चलाएं। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन को तीव्र गति से चलाना घातक हो सकता है।
उन्होंने बच्चों को करियर गाइडेंस हेतु भी प्रेरित किया और एसपी कार्यालय के भ्रमण का निमंत्रण भी दिया। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया गया तथा चाइल्डलाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि जो भी महत्वपूर्ण बातें बताई गई है, उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। इस दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य काजू राम, विक्की व पंकज कुमार सहित स्कूल का स्टाफ व 300 विद्यार्थी मौजूद रहे।