भरमौर : डीएवी स्कूल भरमौर के बच्चों ने सीखे योग के गुर

मनीष ठाकुर। भरमौर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र चंबा के सौजन्य से भरमौर ब्लॉक में स्वयंसेवी उर्मिला कुमारी और मनीष कुमार ने डीएवी स्कूल भरमौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत काउंट डाउन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में बच्चों को योगाभ्यास करवाया शरीर को फिट रखने के उपाय बताए गए। साथ ही आगामी 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत स्कूल में बच्चों को तरह-तरह के योग जैसे अनुलोम विलोम प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, कपालभाति आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डीएवी स्कूल के डीपी कमेलेश कुमार, भरमौर ब्लॉक के स्वयंसेवी उर्मिला कुमारी और मनीष कुमार उपस्थित रहे।