एसवीएन स्कूल कुनिहार के बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर एसवीएन स्कूल कुनिहार व वडोर घाटी के बच्चों ने कुनिहार की जनता को रैली के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस जागरूकता रैली में बच्चों ने पूरे कुनिहार बाजार में पोस्टरों, स्लोगनो व नारों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए पेड़ बचाने व लगाने की अपील की। विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई व अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय चेयर मैन टी सी गर्ग व निर्देशक लूपिन गर्ग ने अपील करते हुए कहा कि आज वायु प्रदूषण एक विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसका मुख्य कारण अंधाधुंध पेड़ कटान व जंगलों में हर वर्ष लगने वाली आग है। हमे जंगलों को बचाना होगा व संकल्प लेना होगा कि हर व्यक्ति अधिक से अधिक पेड़ लगाए व उनकी सुरक्षा करे। इस मौके पर दोनो स्कूलों के छात्र व छात्राएं तथा सभी अध्यापक मौजूद रहे।