गणपति एजुकेशन सोसायटी कुनिहार द्वारा दिगल में किया गया बाल मेले का आयोजन

गणपति एजुकेशन सोसायटी द्वारा सीनियर सकेंडरी स्कूल दिगल में बाल मेले का आयोजन किया गया। सोसायटी पिछले 7 महीनों से नंदिनी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य कर रही है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोशन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य किशोरियों तथा महिलाओं को माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में जानकारी प्रदान करना तथा जागरूक करना है। सोसायटी नालागढ़ ब्लॉक की 12 पंचायत में काम कर रही है, जिसमें 6000 किशोरियों तथा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । दिगल में जो बाल मेले का आयोजन किया गया इसमें लगभग 350 लोगों ने भाग लिया जिसमें मुख्ता दिगल स्कूल के सभी बच्चे दिगल आईटीआई की किशोरियों तथा एसएमसी मेंबर ,आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप गुलेरिया इंचार्ज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड व वीरेंद्र शर्मा स्टेट मैनेजर वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड तथा आईटीआई प्रिंसिपल ने शिरकत की। बाल मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके उपरांत दिगल स्कूल तथा आईटीआई इंस्टीट्यूट की बच्चियों ने माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कविता ,भाषण ,नाटक तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया मुख्य अतिथि संदीप गुलेरिया व वीरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम तथा नंदिनी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। इसी बीच पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का रिजल्ट भी घोषित किया गया तथा विजेताओं तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बच्चियों को मेडल बांटे गए ।वाइस प्रिंसिपल ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए समिति का धन्यवाद किया । कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी सदस्यों तथा विद्यार्थियों का को भोजन की व्यवस्था भी की गई । कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया।