सीमा पर शांति से सहमत चीन के रक्षा मंत्री चीनी सेना द्वारा बॉर्डर पर निर्माण जारी
( words)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं चीन के रक्षामंत्री वेई फ़ेंघे के बीच हुई आधिकारिक बैठक सीमा पर चल रहे तनाव को ले कर बहुत ही महत्वपूर्ण थी। बैठक में चीन के रक्षामंत्री ने लद्दाख में सीमा पर शान्ति बने रहने की बात पर सहमति जताई। राजनाथ सिंह द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को चीन के रक्षामंत्री, शांतिपूर्वक सुनते रहे एवं सहमत नज़र आए। हालाँकि, दोनों ही देशों के रक्षामंत्रियों ने लद्दाख की सीमा पर अपने हिस्से का एक भी इंच देने से इंकार किया। चीन द्वारा शान्ति पर सहमति तो जताई गई मगर चीनी सेना अब भी बॉर्डर पर लड़ाकू वायु यानों के साथ कार्रवाई कर रही है।