चिंतपूर्णी : चंबा मेडिकल कॉलेज में करेगी एमबीबीएस आरती कौंडल
( words)
विनायक ठाकुर/ जसवां:परागपुर
चिंतपूर्णी के साथ लगती गंगोट पंचायत के रेही गांव की बेटी आरती कौंडल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 514 नंबर हासिल कर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के अधीन आने वाले कॉलेज पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंबा में सामान्य वर्ग में एमबीबीएस की सीट 514 नंबर लेकर हासिल की है। आरती कौंडल बचपन से ही पढ़ने में होशियार है आरती के पिता विपन कुमार रेही में हार्डवेयर की दुकान करते हैं और माता रंजना कुमारी गृहिणी है। आरती ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी ईमानदारी और लगन से करेगी।
