डीएवी आलमपुर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
डीएवी आलमपुर के छात्रों द्वारा क्रिसमस डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गयाl कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अनेक गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाईl नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लोज़ का वेशधारण करके इस त्योहार की प्रासंगिता को दर्शाया l इस दौरान छात्रों ने नृत्य, कविता-वाचन, लेखन कार्ड-मेकिंग,पोस्टर-मेकिंग आदि गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने इस दौरान बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक त्योहारों के आयोजन से छात्रों में एकजुटता, सभी धर्मों के प्रति आस्था व सम्मान की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के सभी छात्रों, अध्यापकों व अभिभावक वर्ग को शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया ताकि छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर हो सकेl