चुराह: मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने सम्मानित किए नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चे
** मुस्लिम समाज ने किया छात्रों का सम्मान
** मुख्य अतिथि कृष्णा महाजन ने बच्चों को दी बधाई
चुराह/आजम डार: मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी चम्बा द्वारा लोक निर्माण विश्राम गृह कलोनी में उपमंडल चुराह से उन होनहार बच्चों को समानित किया जिन्होंने NEET 2024 की परीक्षा उतीर्ण की है और चुराह का नाम रोशन किया है। मुख्य अतिथि कृष्णा महाजन ने इन बच्चो को समानित किया। ये दो बच्चे उप मंडल चुराह से ही सम्बंध रखते है। साक्षी शर्मा गांव डिकरियुण्ड से प्रमोद कुमार की बेटी हैं, प्रमोद कुमार आजकल बतौर पटवारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वंही प्रमोद कुमार का कहना है कि उनको अपनी बेटी पर गर्व है। वंही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत ख़ुशनगरी से सम्बंध रखने वाले गांव सकलोगा से पंकज भारद्वाज सपुत्र भागेश कुमार ने भी परीक्षा उतीर्ण करके पूरे चुराह का नाम रोशन किया है उनके पिता एक किसान हैं, जिन्होंने खेतीबाड़ी करके ही अपने बच्चों का सपना पूरा किया। वंही साक्षी शर्मा, और पंकज भारद्वाज ने चुराह के बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से काम करने को कहा और अपना लक्ष्य निर्धारित करने का सन्देश दिया। इस मौके पर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी चम्बा के अध्यक्ष एडवोकेट लतीफ मुहम्मद, प्रधान भंजराड़ू कृष्णा महाजन, उप प्रधान खुशनगरी जावेद मुहम्मद, उप प्रधान नेरा शरीफ मुहम्मद, युवा अध्यक्ष परवेज खान, सदस्य अयूब खान, याकूब खान इत्यादि मौजूद रहे।