सिटी केयर मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कुठमां को एनएबीएच प्रमाणित का मिला पूर्ण दर्जा

सिटी केयर मल्टीस्पेशिलस्ट हॉस्पिटल कुठमां (गगल) को एनएबीएच (राष्ट्रीय अस्पताल मानकीकरण बोर्ड) प्रमाणित का पूर्ण दर्जा मिला है। जानकारी देते हुए अस्पताल के एमडी नीरज ठाकुर ने बताया कि यह उपलब्धि जितनी सिटी केयर मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के लिए महत्व पूर्ण है। उससे कहीं ज्यादा कांगड़ा व प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है कि जिसे एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल का दर्जा मिला है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के चलते एनएबीएच की मान्यता के लिए आधार बना। लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहता है। वहीं अस्पताल को निर्धारित मापदंडों की अनुपालना को प्रमाणित करने वाली देश की शीर्ष संस्था क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने एन.ए.बी.एच. की मान्यता प्रदान कर दी है।