हमीरपुर :आपदा प्रभावितों को कल राहत राशि देंगे CM : रोहित शर्मा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने कहा कि गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सुख सरकार द्वारा जारी 3500करोड़ रुपए के राहत पैकेज का लाभ लेने के लिए सभी पात्र लाभार्थी पहुंचे। आम आदमी के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वस्थ होने के बाद पहली बार अपने गृह जिला हमीरपुर में गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में आपदा प्रभावित एवं सुखाश्रय योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 3500 करोड़ की विशेष राहत पैकैज से राशि प्रदान कर इस योजना को अमलीजामा पहनाएंगे। आमजन में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बहुत ज्यादा जोश है। मुख्यमंत्री का गांधी चौक पर भव्य स्वागत होगा।