हमीरपुर : कर्नल विधि चंद लगवाल ने सुनी लोगों की समस्याएं
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
हमीरपुर जिला से शौर्य चक्र विजेता कर्नल बिधि चंद लगवाल ने हमीरपुर जिला में जय जवान जय किसान संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। लोगों के घर घर जा कर शौर्य चक्र विजेता कर्नल विधि चंद लगवाल लोगों की समस्या सुन रहे हैं। आपको बता दे कि विधि चंद लगवाल बमसन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भी रह चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर भाजपा के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। 2007 से लेकर अब तक विधि चंद्र लगवाल समाज सेवा हेतु कई कार्य कर चुके हैं और लगातार समाजसेवा कर रहे हैं। 2022 के चुनावों में एक बार फिर कर्नल विधि चंद्र लगवाल कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। कर्नल विधि चंद लगवाल का कहना है कि उनकी प्राथमिकता में हमीरपुर में अधूरा बस स्टैंड के कार्य को पूरा किया जाएगा और लोगों को एक सुंदर बस स्टैंड बनाकर समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या है, उसका भी समाधान किया जाएगा।
साथ ही हमीरपुर को एजुकेशन हब बनाया जाएगा, जिससे जन शिक्षा टेक्निकल, शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा आदि की पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चरणबद्ध तरीके से सुधार भी करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि हर घर गांव को लिंक रोड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इन प्राथमिकताओं को लेकर वह लोगों के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान में लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों की डिमांड पर ही वह एक बार फिर कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं और चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है।
