शिमला : मंडी में 10 अगस्त को रैली व धरना प्रदर्शन के माध्यम से गरजेगा करुणामूलक संघ

अमीषा कुल्ला। शिमला
करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश 10 अगस्त को मंडी में रैली व धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। ये रैली सेरी मंच से शुरू होगी और बीच बाजार से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगी व उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। रैली ठीक 11 बजे शुरू होगी। करुणामूलक संघ प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि संघ 371 दिन से जिला शिमला में क्रमिक भूख-हड़ताल पर है, पर सरकार अभी तक सुध नहीं ले रही है। सरकार के इस अडियाल रवैये से परेशान होकर करुणामूलक संघ हर जिला में रैली व धरना प्रदर्शन करने जा रहा है, जिसमे 10 अगस्त को जिला मंडी की बारी है। प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार गहरी निद्रा में सोई है और करुणामूलक आश्रितों की एक साल से नही सुन रही है। इस आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश भर के करुणामूलक आश्रित जिला मंडी में आक्रोश रैली से सरकार को जगाना चाहते हैं। इस मौके पर करुणामूलक आश्रित रैली व प्रदर्शन के माध्यम से समस्त प्रदेशवासियों को एक वर्ष से नजरंदाज कर रही सरकार व कुंभकरणं की नींद सोई हुई सरकार के अत्याचारों से अवगत करवाएंगे।
मुख्य मांगे-
समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों व यूनिवर्सिटी में लंबित पड़े क्लास-सी के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के केसों छठे वेतन आयोग मे छूठ देकर को जो 7/03/2019 की पॉलिसी मे आ रहे हैं, उनको वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियां दी जाएं।
क्लास-डी में जीतने भी मामले विभागों, बोर्डों यूनिवर्सिटी और निगमों के पेंडिंग वित विभाग के पास फंसे हैं, उन्हें जल्द कैबिनेट में लाकर मोहर लगाई जाए।
पॉलिसी में संशोधन किया जाए व 62500 एक सदस्य सालाना शर्त हटाई जाए।