ज्वालामुखी में आयोजित हुआ प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन का सम्मेलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन, यूनिट ज्वालामुखी का सम्मेलन ज्वालामुखी में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामेश्वर दत्त शर्मा ने ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे ताज़ा घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा की और कर्मचारियों को वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड प्रबंधन द्वारा किए जा रहे तरह-तरह के प्रयोगों के कारण बोर्ड की कार्यप्रणाली गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत बोर्ड इस समय कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है। पिछले तीन वर्षों से बोर्ड में कोई नियमित भर्ती नहीं हुई है। वर्ष 2023 में 1030 पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, परंतु आज तक वह प्रक्रिया केवल फाइलों में ही सीमित रह गई है। वहीं पैरा टी-मेट और बिजली मित्रों की भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है, जो बोर्ड की दीर्घकालिक आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती। बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है। 4 या 6 घंटे की ड्यूटी आधारित अस्थायी भर्ती से उपभोक्ताओं को सुचारू सेवा नहीं दी जा सकती। यूनियन की मांग है कि विद्युत बोर्ड में सभी भर्तियां स्थायी नीति के अंतर्गत की जाएं और बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए भी एक स्थाई नीति बनाकर उन्हें बोर्ड में समायोजित किया जाए।
शर्मा ने सरकार से मांग की कि विद्युत बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती तुरंत प्रभाव से शुरू की जाए तथा "युक्तिकरण" के नाम पर की जा रही पदों की कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना शीघ्र बहाल की जाए और पदोन्नति से संबंधित वे सभी मामले, जो प्रबंधन स्तर पर लम्बे समय से लंबित पड़े हैं, तत्काल प्रभाव से पदोनती आदेश जारी किये जाएँ। कई कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि यूनियन JAC (संयुक्त एक्शन कमेटी) कर्मचारी, अभियंता, पेंशन के साथ मिलकर 09 जुलाई 2025 को धर्मशाला (जिला कांगड़ा) में आयोजित होने वाली "बिजली महापंचायत" में भाग लेंगे और संघर्ष को और तेज किया जाएगा I सम्मेलन के दौरान यूनिट ज्वालामुखी की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर यूनियन के उप-महासचिव मनीष कुमार, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, सह-सचिव पंकज परमार, उप-प्रधान विनोद कुमार कार्यालय सचिव नितीश भारद्वाज, हमीरपुर यूनिट के सचिव राजेश कुमार, जोनल सचिव राकेश चौधरी सहित, पालमपुर यूनिट के प्रधान कुलदीप कुमार , नगरोटा से विजय कुमार, देहरा से शशि डोगरा ज्वालामुखी से निर्मल सिंह, जितेंदर, पंकज राणा, अंकुश, सुमित सतीश व् अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।