हमीरपुर: युवाओं को भड़काने का काम कर रही कोंग्रेस- वीरेंद्र/विनाेद

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी को अग्नीपथ अग्निवीर योजना के बारे में रत्ती भर भी जानकारी है, तो इस पर वह खुले मंच पर आकर चर्चा करें। केवल युवाओं को भड़काने का काम कोंग्रेस कर रही है। असलियत में इस योजना का क्या फायदा होगा योजना क्या है, इसकी किसी को जानकारी ही नहीं है। यह बात मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा अनिल कौशल व ब्लाक सुजानपुर पदाधिकारियों के ऊपर तंज कसते हुए कही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के चंद पदाधिकारी अपने आका के आह्वान पर उपमंडल अधिकारी सुजानपुर को अग्नीपथ अग्निवीर योजना के विरोध स्वरूप एक मांग पत्र देने गए थे, अच्छी बात है। वह अपने आका की बात मान रहे हैं, लेकिन इस योजना से किस को क्या नुकसान होगा, इस योजना का क्या फायदा है। आने वाले समय में योजना किस तरह कारगर सिद्ध होगी इस बात की जानकारी ब्लॉक के किसी भी पदाधिकारी को नहीं है। भाजपा पदाधिकारियों ने ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों को खुले मंच पर चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्लॉक सुजानपुर के किसी पदाधिकारी को इस योजना के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है, तो वह खुले मंच पर आकर इस का बखान करें, अगर वह इस योजना की नाकामी जानते हैं, तो उसको लेकर भी मंच पर सामने आए उनकी हर बात का जवाब दिया जाएगा।