फतेहपुर में कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को की श्रद्धांजलि अर्पित

** दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर की प्रार्थना..
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर फतेहपुर विधायक और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे। स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई है। इसके अलावा, फतेहपुर के सम्माननीय वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि विधानसभा फतेहपुर के विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से कुछ कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, जबकि कुछ की प्रक्रिया अभी जारी है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रजिंदर पठानिया और अन्य लोग भी उपस्थित थे।