Hamirpur:- कॉंग्रेस पार्टी बन गई है कुश्ती का अखाड़ा: नरेंद्र ठाकुर

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर में कॉंग्रेस पार्टी की बैठक में हुई गहमागहमी और मार-पीट की घटना पर तंज कस्ते हुए कहा कि कॉंग्रेस पार्टी अब पार्टी न रहकर कुश्ती का अखाड़ा बन गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पार्टी की प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह के नदौन प्रवास के दौरान सुखविंदर सुखू का नदारद रहना भी पार्टी के बीच की अंतर्कलह को दर्शाता है। ऐसे में कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश की कमान सँभालने के लिए अभी पूर्णतः परिपक्व नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेसी नेता जनता के बीच जाकर झूठे प्रलोभनों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है, परन्तु प्रदेश की बुद्धिजीवी जनता अंतर्कलह से जूझ रहे एक अस्थिर राजनीतिक दल को अपना समर्थन कभी नहीं देगी। नरेन्द्र ठाकुर ने कॉंग्रेस के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आत्मचिंतन करके पहले पार्टी में अनुशासन लाएं उसके बाद चुनाव में जीत का ख्वाब देखें। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि देश के इतने पुराने राजनीतिक दल की जिलास्तरीय बैठक में इस प्रकार से हंगामा होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है और कॉंग्रेस पार्टी के खोखलेपन को दर्शाता है। पार्टी के एक विधायक द्वारा अपने ही कार्यकर्ताओं के प्रति प्रकार की अभद्र भाषा और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग होना साफ़ दर्शाता है कि कॉंग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान के प्रति बिल्कुल भी सम्वेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दे सकते वो जनता को क्या इज़्ज़त देंगे।