शिमला में गारंटी देने से डर गई कांग्रेस : जयराम

भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर निगम शिमला के वार्ड 27 कसुम्पटी में भाजपा उम्मीदवार रचना शर्मा के जनसमर्थन मांगते हुए प्रचार करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी विधानसभा के चुनावों में दी गई गारंटियों को पूरा नहीं कर पाई है। जनता सवाल पूछ रही है, कांग्रेस के नेता जवाब नहीं दे पा रहे हैं। न्होंने कहा कि शिमला के नगर निगम में 10 गारंटियां देंगे यह शोर था कांग्रेस का, लेकिन जनता के विरोध को देखते हुए कांग्रेस डर गई और शिमला के चुनाव में गारंटियां नहीं दे पाई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कम समय में विफल हो गई है। कांग्रेस के नेता परेशान हैं, कार्यकर्ता परेशान हैं, जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन क्या किया? यह अब सवाल जनता पूछ रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, उन्हें यही नहीं पता कि हुआ क्या? उन्होंने कहा कि ओपीएस में कर्मचारियों को उलझा दिया,300 यूनिट बिजली के फ्री नहीं मिले, 15 सो रुपए महिलाओं को नहीं मिले, 90 रुपये किलो दूध नहीं बिक रहा और गोबर नहीं खरीदा जा रहा ।उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस की सरकार का मजाक जनता उड़ा रही है और कांग्रेस केवल और केवल सत्ता का आनंद ले रही है। जन भावनाओं का कोई ख्याल नहीं है। संवेदनशीलता नहीं है। उन्होंने कहा इसका उदाहरण है कि आईजीएमसी शिमला के ओपीडी भवन में आग लगी और मुख्यमंत्री जायजा लेने के स्थान पर वोट मांगते रहे। उन्होंने कहा कि हम गए हमें दुख हुआ की जो बेहतरीन भवन बना है उसकी एक मंजिल राख हो गई है। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता खत्म नहीं होनी चाहिए।