कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बागी हुए सुदर्शन बबलू
हिमाचल प्रदेश में टिकट आवंटन से पहले कांग्रेस के युवा नेता और युवा कार्यकर्त्ता पार्टी से मुखर होते दिख रहे है। टिकट आवंटन को लेकर सुगबुगाहट तेज़ है कि पार्टी युवाओं को अनदेखा कर वरिष्ठ नेताओं को तरजीह दे रही है जिस पर युवा नेता पार्टी से रुष्ट नज़र आ रहे है।
बीते रोज़ कांग्रेस युंका अध्यक्ष, निगम भंडारी युंका कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और युंका महा सचिव सुरजीत भरमौरी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला था और आज सुदर्शन बबलू ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दे दिया है। चिंतपूर्णी विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार सुदर्शन बबलू ने टिकट न मिलने की सुगबुगाहट पर समर्थकों सहित पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब तक कांग्रेस ने टिकटों की घोषणा भी नहीं की है और पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। कांग्रेस यंग ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष सुदर्शन बबलू पिछले पांच सालों से मैदान में कांग्रेस का झंडा उठाने की बात कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस पार्टी दावेदारों को दिल्ली बुला कर उन्हें मूर्ख बना रही है, जबकि टिकटें पहले से ही फाइनल है। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली। सुदर्शन बबलू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया। अब कांग्रेस का युवाओं को छोड़, अनुभव को तरजीह देना पार्टी के लिए लाभदायक साबित होता है या पार्टी को इसका डेंट पड़ता है ये देखना रोचक होगा।
