ज्वालामुखी : ज्वालाजी महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
( words)

राजकीय महाविद्यालय ज्वाला जी में प्रधानाचार्य डा सुशील कुमार बस्सी के निर्देशन में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें ज्वालाजी की बीएलओ ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजक राजनीति विभाग की अध्यक्षा प्रो हरिप्रिया ने इस पर व्याख्यान प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों को संविधान के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) पढ़ी गई व चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमे सभी संकाय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉ एसएस रंधावा व समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।