बरसात में जेब पर बोझ: एसीसी गोल्ड सीमेंट के दाम 10 रुपये बढ़े

बरसात के मौसम में एसीसी गोल्ड सीमेंट के दामों में इजाफा देखने को मिला है। पहले जहां एक बैग की कीमत 490 रुपये थी, अब वह बढ़कर 500 रुपये हो गई है। हालांकि, सामान्य सीमेंट की कीमत 440 रुपये प्रति बैग पर स्थिर बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार बरसात में छत डालने और प्लास्टर जैसे कार्यों में एसीसी गोल्ड सीमेंट की मांग बढ़ जाती है, जिसके चलते दामों में यह बढ़ोतरी की गई है। वहीं सरिए की कीमतें भी ऊपर गई हैं। जिले में 8 एमएम सरिया 6,200 रुपये प्रति क्विंटल, 12 एमएम 5,850 रुपये, 10 एमएम 6,090 रुपये और 16 एमएम सरिया 5,970 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध है। बढ़ती कीमतों ने निर्माण कार्यों पर सीधा असर डालना शुरू कर दिया है, जिससे आम लोगों और ठेकेदारों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने लगा है।