कांगड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में 70 करोड़ की लागत से हाेगा सीवरेज परियोजना का निर्माण-काजल

तिलक राज। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के वीरता, मटोर, घूरकड़ी, जोगीपुर, लालेहड़, कछियारी साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में 70 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज परियोजना का निर्माण करवाया जाएगा। सीवरेज परियोजना की डीपीआर जमा करवा दी गई है। विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर इस योजना को मंजूरी दिलाकर क्षेत्रवासियों को सीवरेज की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। काजल ने कहा विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर कोटक्वाला को बालाजी बिहार से जुड़ने के लिए मनुनी खड्ड पर पुल के निर्माण की मांग उन्होंने रखी है। काजल आज ग्राम पंचायत कछियारी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करने दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा युवा नशे से दूर रहकर खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें।
काजल ने कहा विधानसभा क्षेत्र की जिस पंचायत के पास खेल मैदान बनाने के लिए उपयुक्त जगह होगी वह विधायक निधि से दस लाख रूपए खेल मैदान के निर्माण को स्वीकृत करेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए यूथ क्लब को 11 हजार रुपए की नगद राशि भेंट की साथ ही खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डीडी क्लब कछियारी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कांगड़ा यूथ क्रिकेट स्टार की टीम ने जीता। उपविजेता यंग स्टार इलेवन मटौर की टीम रहीं। क्लब के प्रधान बॉबी धीमान ने बताया प्रतियोगिता में 40 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया और 25 दिनों तक टूर्नामेंट हुआ। इस मौके पर रणजीत सिंह पूर्व प्रधान कछियारी, विवेक डोगरा पूर्व उपप्रधान, सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। मैन ऑफ दा मैच साजन रहे।