ठेकेदार एसोसिएशन राजगढ़ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
** ठेकेदारों की चेतावनी, शीघ्र भुगतान न होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
ठेकेदार एसोसिएशन राजगढ़ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के माध्यम से सचिव लोक निर्माण विभाग को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें कहा गया कि पिछले तीन महीनों से सरकार ने कोषागार को अघोषित रूप से बंद कर रखा है, जिसके कारण ठेकेदारों और अन्य लोगों के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विभाग बिल पास कर कोषागार को भेजता है, लेकिन कोषागार ने इन बिलों को होल्ड किया और बाद में वापस विभाग को भेज दिया। इससे ठेकेदारों को सीमेंट, स्टील, रेत, बजरी जैसी सामग्री और लेबर की पेमेंट नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण उन्हें भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है।एसोसिएशन ने कहा कि अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ, और इस स्थिति के कारण प्रदेश में आर्थिक आपातकाल जैसी हालत हो गई है। ठेकेदारों ने यह भी कहा कि अगर शीघ्र भुगतान और क्षतिपूर्ति नहीं की गई, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार के अधिकारियों का घेराव करेंगे।
