उपमंडल देहरा में सहकारी सभा करियाडा लगातार 21वीं बार अव्वल

जन सेवा, पी.डी.एस. का खाद्य वितरण और लोगों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए देहरा क्षेत्र की दी करियाडा कॉपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसाइटी लिमिटेड सहकारी सभा को ज्वाली में आयोजित जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में मुख्यातिथि कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने उपमंडल देहरा से 21वीं बार लगातार अव्वल रहने का अवार्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभा के प्रधान अजीत लाल शर्मा, सचिव सुरिंदर सिंह ठाकुर,कार्यकारिणी सदस्य में उप प्रधान तारा चन्द डोगरा,कश्मीर सिंह,भूप सिंह प्रीतम चन्द को बधाई दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने की। कार्यक्रम में जिला पंजीयक सहकारी सभा संतोष कुमार, सहायक पंजीयक देहरा वीना भाटिया, जिला निरीक्षक अधिकारी विजय कुमार,निरीक्षक यशवीर को- ऑप्रेटिव महासंघ के जिला अध्यक्ष करनैल राणा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक वीरेंद्र गुलेरिया, सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। अधिक जानकारी देते हुए सभा के सचिव सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि यह सहकारी सभा जनता के लिए 24 घण्टे काम करती है वहीं सभा में पीडीएस के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का वाजिव दामों पर वितरण करती है।