प्रदेश में रोजाना किए जा रहे 5000 लोगों के कोरोना टेस्ट : शांडिल

कोरोना की स्थिति को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। इसमें हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को बताया कि हिमाचल में प्रतिदिन 5000 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 2000 है। प्रदेश में कोरोना की पिछले एक सप्ताह की पॉजिटिविटी दर 6.6 हो गई है, जबकि वर्तमान अस्पताल में प्रवेश की दर 0.9 फीसदी है।
धनीराम शांडिल में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य में पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर हैं। लेकिन वर्तमान में राज्य में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने भारत सरकार से राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना को लेकर निगरानी की जा रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य और जिला स्तर पर कोरोना को लेकर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी।