भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट, बीते 24 घंटे में संक्रमण के इतने नए मामले आए सामने

कोरोना मामलों में गिरावट जारी है। पिछले दिन सोमवार को 287 दिनों बाद सबसे कम नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8,865 नए कोरोना केस आए और 197 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 11,971 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3303 एक्टिव केस कम हो गए। बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 44 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 63 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख से कम हो गई। कुल 1 लाख 30 हजार 793 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।