ज्वालामुखी: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिहरी में लगी कोरोना वैक्सीन
( words)
ज्वालामुखी विधानसभा के अंतर्गत खुंडियां के तहत पंचायत टिहरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई मिलयी जानकारी के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन शिविर में 18+ उम्र के लोगों को भी वेक्सीन लगाई गयी साथ ही टिहरी में आयोजित इस वैक्सीन शिविर में लगभग 83 वाशिंदों को वैक्सीन लगाई गयी। इस वैक्सीन कैंप में सरकार द्वारा जारी कोरोना आदेशों की पालना करते हुए उचित दूरी, मास्क का विशेष ध्यान रखा गया है । इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिहरी की डॉक्टर मोनिका ठाकुर, फार्मासिस्ट सुकांती रेखा, आशा कार्यकर्ता अंजू वाला, दिपिका शर्मा, बिंदू कुमारी, ईशवरां देवी, सलिता देवी आदि मौजूद रहे।
