हमीरपुर : मल्टी टास्क वर्करों की काउंसलिंग शुरू

प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में मल्टी टास्क वर्करों की काउंसलिंग प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 14 स्कूलों के करीब 95 अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग कमेटी में एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी, बीईईओ मदन लाल व संबंधित स्कूल हैड के समक्ष अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। शिक्षा खंड हमीरपुर के अंतर्गत आने राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमरोह, गुलेला, हलाना कल्लर, छियोड़ी, कैहडरू, गाहलियां, कुसवाड़, नालांगर, लाहड़, रोपा, कोट, साईं, हमीरपुर कन्या, हाउससिंग बोर्ड कलोनी और घिरथेड़ी स्कूल के मल्टी टास्क वर्कर पदों के लिए अप्लाई किए गए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। उनके दस्तावेज जमा कर लिए गए हैं। अब उनकी बाद में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। काउंसिंलिंग को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। क्योंकि अभ्यर्थी लंबे समय से मल्टी टास्क वर्कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे थे कि कब भर्ती प्रक्रिया आगे शुरू हो और उन्हें रोजगार मिल सके।