हमीरपुर : पंचायत अमरोह पसतल में हुआ किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत अमरोह पसतल में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल महासचिव रितेश चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के महासचिव रितेश चौहान ने कहा कि आज ग्राम पंचायत अमरोहा बस्तर में क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि जाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के उत्साह को देखकर काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है और कांग्रेस भी युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है, ताकि युवा नशे की ओर न जाकर खेलकूद गतिविधियों में अपना समय व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेलों का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने किक्रेट प्रतियोगिता के आयोजकों का धन्यवाद किया व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी।