कांगड़ा में सोए हुए बच्चो पर ट्रक चालक ने चढ़ाया ट्रक, एक की मौत*,तीन घायल

हिमाचल प्रदेश के डाढ गांव में श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के मेला ग्राउंड में एक दर्दनाक घटना घटी जब एक स्थानीय ट्रक चालक ने सोए हुए चार बच्चों पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में एक बच्चे की *मौत हो गई, एक की दोनों टांगें कट गईं और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय बच्चों के माता-पिता खाना लाने गए हुए थे। जब चीख-पुकार सुनी तो आस-पास के घरों के लोग जाग गए और मेला ग्राउंड की ओर दौड़े। स्थानीय निवासी पंकज कुमार और सोनू कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अपनी गाड़ियों में नगरोटा बगवां अस्पताल ले गए। पंकज कुमार ने अपनी गाड़ी में तीन बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात 10:30 बजे के करीब हुआ। स्थानीय ड्राइवर सोनू अपने ट्रक को लेकर मेला ग्राउंड में पहुंचा और बैक करते हुए उसने ट्रक को सोए हुए प्रवासी बच्चों पर चढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
स्थानीय प्रधान प्रवीण कुमार ने रात को ही पालमपुर पुलिस को सूचना दे दी थी। एसएचओ पालमपुर सुरिंद्र कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।