भरमौर : पुलिस ने 502 ग्राम चरस के साथ किया एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

पठानकोट-भरमौर एनएच मार्ग पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
मनीष ठाकुर । भरमौर
स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल यूनिट की टीम ने भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास एक व्यक्ति को 502 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश निवासी ग्राम पंचायत उलांसा तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। बहरहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस थाना भरमौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राईम-कंट्रोल फील्ड यूनिट की टीम ने रविवार को भरमौर एनएच पर खड़ामुख टनल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक शख्स वहां से पैदल गुजर रहा था और जब उसने पुलिस टीम को देखा, तो वह हड़बड़ा गया। जिस पर टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो, उसके कब्जे से 502 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।