गगरेट : मवाकोहला में पुलिस ने 6.15 ग्राम चिट्टा पकड़ा
नेहा पराशर। गगरेट
स्थानीय पुलिस ने मवाकोहलां में एक राहगीर से 6.15 ग्राम चिट्टा बरामद करने समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को स्थानीय पुलिस ने दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर रोड पर ट्रैफिक चेकिंग हेतु नाका लगाया गया था। पुलिस काे गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिट्टा लेकर जा रहा है, जिसके तहत पुलिस ने नाका लगाया और कुछ देर बाद ही राहगीर भी वहां पर पहुंच गया, जो कि पुलिस को देख कर घबरा गय, जब पुलिस ने राहगीर की तलाशी ली, ताे उससे 6.15 ग्राम चिटटा/हैरोईन बरामद की गई।
चौकी प्रभारी शीशपाल ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश कुमार उर्फ गज्जण पुत्र किशन चंद निवासी वार्ड-7, टटेहड़ा तहसील घनारी, जिला ऊना हि.प्र. के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करके सोमवार को आरोपी को अंब कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा और कोर्ट से 03 दिन का रिमांड मिल गया। अब पुलिस आरोपी से इस बाबत कड़ी पूछताछ करेगी।
