शिमला पुलिस को बड़ी सफलता, शाह गैंग की तीसरी महिला तस्कर गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने संदीप शाह गैंग पर शिकंजा कसते हुए तीन दिनों में तीसरी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीती शाम पुलिस ने 27 वर्षीय अमरजीत चड्डा उर्फ सिमरन को हिरासत में लिया। अमरजीत शिमला के टुटू इलाके की रहने वाली है और काफी समय से शाह गैंग के संपर्क में थी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि वह इस गिरोह से कैसे जुड़ी और नशे की तस्करी में कैसे फंसी। बताया जा रहा है कि अमरजीत के परिजन उसके व्यवहार से पहले ही परेशान थे। कॉलेज से पास आउट होते ही वह चिट्टा (हेरोइन) तस्करी में सक्रिय हो गई। पुलिस को उसके बैंक खाते में शाह गैंग के साथ हुए संदिग्ध ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मिले हैं। आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा ताकि नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।
पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं दो महिलाएं
इससे पहले, शिमला पुलिस 24 वर्षीय अंकिता नेगी और 30 वर्षीय एडवोकेट अवंतिका को गिरफ्तार कर चुकी है। इन तीन महिलाओं समेत अब तक पुलिस शाह गैंग के 39 सदस्यों को हिरासत में ले चुकी है। यह गिरोह न केवल शिमला, बल्कि पूरे उत्तर भारत में नशा सप्लाई करता था।शिमला पुलिस को डिजिटल साक्ष्य और बैंक खातों की जांच के दौरान इस गैंग से 25 और महिलाओं के जुड़े होने का अंदेशा है। इन महिलाओं के खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को शाह गैंग के खातों में 5 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन मिला है, जिससे गिरोह के नेटवर्क का और विस्तार होने की आशंका है।