ऊना : ट्रक चालक का मालिक पर आरोप: कुकर्म का बनाया वीडियो, सिर व दाढ़ी के बाल किए साफ

ममता भनाेट। ऊना
उपमंडल अम्ब निवासी एक ट्रक चालक ने ट्रक मालिक पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस को सौंपी शिकायत में चालक ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व वह गगरेट से ट्रक में सामान लोड कर यूपी गया था,वहां उसका ट्रक खराब हो गया। इसके बाद यूपी पहुंच कर मालिक ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसके साथ कुकर्म कर वीडियो भी बनाया। ट्रक चालक का यह भी आरोप है कि मालिक ने सिर और आंखों व बालों के साथ- साथ दाढ़ी मूंछ पर भी उस्तरे से उसके बाल भी काट दिए। चालक ने बताया कि बनारस से पहले ही अचानक ट्रक खराब हो गया था, जिसे ठीक करवाने के बाद ट्रक मालिक से पेटीएम के माध्यम से खर्च भेजने का आग्रह किया था। ट्रक चालक ने कहा कि मालिक ने उसे (चालक) को मैकेनिक के खाते में राशि ट्रांसफर करने की बात बताई, लेकिन मैकेनिक पैसे न मिलने पर अड़ा रहा, इसके बाद मैकेनिक ने चालक का मोबाइल रख लिया। शिकायतकर्ता चालक ने बताया कि अगले दिन ट्रक मालिक अपने कुछ साथियों सहित बनारस पहुंच गए।
यहां ट्रक मालिक ने मुझ पर अधिक खर्च करने की बात करते हुए साथियों की मौजूदगी में निर्वस्त्र कर मारपीट की। इतना ही नहीं, ट्रक मालिक ने मेरे साथ कुकर्म किया तथा वीडियो भी बनाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मिलकर सिर, आंखो, दाढ़ी व मुंछो पर उस्तरा चला दिया और उसे वहीं फैंक आए। चालक ने मामले की जानकारी भाई को दी, जिसके बाद उसका भाई भी वहां पहुंचा, इसके बाद उसे लेकर ऊना आया। इसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि मामला यूपी के बनारस का है। अंब पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुल मिलाकर यदि चालक की शिकायत सही है तो घटना बेहद ही गंभीर है।