देहरा : चपलाह मे आपस मे टकराईं दो कारें, 5 लोग मामूली घायल

विनायक ठाकुर । देहरा
पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत सोमवार सुबह 11 बजे के करीब अचानक गांव चपलाह के पास दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है। घायलों को 108 आपातकालीन सेवा से डाडासीबा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां पर उनका उपचार चल रहा है। हादसा इतना जाेरदार था की दोनों गाड़ियों की दशा बिगड़ गई, लेकिन गमनीत यह रही की इस दौरान कार में बैठे चालक व अन्य लाेग बाल-बाल बच गए। इस हादसे में 5 लोग मामूली रूप घायल हुए हैं, जिनका उपचार डाडासीबा सिविल अस्पताल में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे के करीब कार (HP40 D -8071) नंगल चौक से ढलियारा की तरफ जा रही थी और एक गाड़ी ढलियारा से डाडासीबा को आ रही थी, तो यह दोनों गाड़ियां में आपस में जोरदार टक्कर हुई।
दोनों गाड़ियों की सीधी टक्कर होने से गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है, जो गाड़ी (HP36C-5845) नंबर की है जोर की टक्कर होने से उसका अगला टायर भी फट गया और चालक को भी चोटें आई हैं। उधर,इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी से बात की गई। उन्होंने बताया डाडासीबा पुलिस मौके पर गई है। दोनों पार्टियों में आपसी सहमति हो गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।