जसवां-परागपुर : स्वाणा पंचायत के युवक ने जहर खाकर की समाप्त जीवनलीला

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
पुलिस चौकी डाडासीबा क्षेत्र के स्वाणा पंचायत के वार्ड नंबर 4 के मदियाडा गांव के एक 39 वर्षीय युवक राकेश कुमार पुत्र पुरुषोत्तम के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के भतीजे नीरज कुमार ने बताया उसके दादा ने उसे फोन कर सूचना दी कि चाचा ने जहर खा लिया है, जिसके पश्चात वह शीतला में अपनी दुकान से चाचा के घर पहुंचाऔर वहां से चाचा को सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी लाया गया। सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी लाने के पश्चात डॉक्टरों ने जान बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु अंत में राकेश ने अंतिम सांस ली।
वहीं, सिविल अस्पताल के डॉक्टर शिवा ने बताया कि 39 वर्षीय राकेश कुमार पंचायत स्वाणा को सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी इलाज के लिए लाया गया था, परंतु इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, मौके पर पहुंची डाडासीबा पुलिस के जांच अधिकारी रजनीश कुमार बताया कि फोन के माध्यम से उन्हें इस घटना की सूचना मिली, जिसके पश्चात वह सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचे और मृतक के परिजनों के बयान कलम बंद किए और लाश को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा। मौका पर स्वाणा ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।