सुजानपुर महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने जिला स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी खंड स्तर से चयनित टीमों ने भाग लिया। सुजानपुर खंड से राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के प्रतिभागी चार प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए थे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संगीत प्राध्यापक डॉ मनोहर शर्मा के निर्देशन और प्रो सुनीता कुमारी के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और जिला स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में ईशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में दीपक ने राग भैरवी गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में भी महाविद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही ईशु ठाकुर का चयन राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी हो गया। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल ने सभी विजेताओं का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस जीत का श्रेय डॉ मनोहर शर्मा को दिया जिनके अथक प्रयास व लगन से विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के काबिल बन पाए।