साईबर पुलिस ने मालिक को सौंपे 12 मिसिंग फोन
( words)

साईबर सेल धर्मशाला के पुलिस कर्मचारियों के अथक प्रयास से लगभग 2,80,000 कीमत के 12 मिसिंग फोन तलाश किए गए हैं। इनमें 1 ऐप्पल फोन भी था। मिसिंग मोबाइलों को आज उनके असल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर, सौंपा गया। साईबर सेल धर्मशाला द्वारा भविष्य में भी मिसिंग मोबाइल कैंपेन जारी रहेगा।