डाडा सीबा व रक्कड़ कॉलेज को लंबे अरसे के बाद मिले प्राचार्य

करीब 3 साल से लगातार प्राचार्य के बिना चल रहे बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडा सिबा को आखिरकार नए प्राचार्य मिल गए, जिससे यहां पढ़ने वाले तमाम छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। उधर जसवां-परागपुर के रक्कड़ कॉलेज में भी प्राचार्य का पद लंबे अरसे से खाली चला हुआ था, वहां भी प्राचार्य की तैनाती हो गई है।
कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने बताया कि इन दोनों कॉलेजों में प्राचार्य की मांग चिरकाल से चली आ रही थी, जिसे प्रदेश की भाजपा सरकार तो पूरी नहीं कर पाई, लेकिन प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने इसे पूरा कर दिखाया है।
डाडा सीबा महाविद्यालय में आज प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज ने जॉइनिंग दे दी। इससे पहले वे जीसी कॉलेज हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डाडा सीबा महाविद्यालय में लंबे अरसे से प्राचार्य का पद खाली होने को लेकर कॉलेज प्रबंधक कमेटी, अभिभावक व छात्र प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग से बार-बार पद भरने की मांग करते आ रहे थे। कुछ दिन पूर्व कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी ने यह मांग पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड सुरेंद्र सिह मनकोटिया के समक्ष उठाई और सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने मंगलवार को प्राचार्य की तैनाती दे दी।
डाडा सीबा महाविद्यालय के पीटीए प्रधान पिंकी देवी व कमेटी के सदस्यों अभिभावकों ने नई नियुक्तियों होने पर पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंदर सिंह मनकोटिया व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है।