डाडा सीबा : डाडा सीबा कॉलेज में अंजना देवी बनी पीटीए प्रधान

बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 2023-24 के लिए शनिवार को महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया। इसमें अंजना देवी को पीटीए कमेटी प्रधान नियुक्त किया गया। संध्या देवी को उप प्रधान, पूनम सरला को संयुक्त सचिव और प्रो. देवेेंद्र सिंह को सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त सोनी देवी, संदीप कुमार, अनुराधा व कुशल कुमार को सदस्य चुना गया। इस अवसर पर डाडा सीबा ग्राम पंचायत के उप प्रधान परमेश्वरी दास, प्राचार्य जितेंद्र कुमार, प्रो. रामपाल, प्रो. खेमचंद, प्रो. शीतल देवी, प्रो. पलक सिंह, जेओए (आईटी) राम दयाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।