डाडा सीबा : बडलठोर में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पहली सितंबर को बाल विकास परियोजना प्रागपुर के अंतर्गत 6वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत ग्राम पंचायत बढल से की गई। इस दौरान सीडीपीओ अनिल कुमार न बताया छठवें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य मोटे अनाज को विभिन्न रूप से अपने आहार में शामिल करना और भोजन में विविधता लाना है ताकि कुपोषण के हर प्रकार को दूर किया जा सके। 6 माह तक केवल एवं केवल मां का दूध,उसके उपरांत मां का दूध और ऊपरी आहार। इस शिविर में उपरोक्त जानकारी का प्रसार बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर अनिल कुमार द्वारा किया गया और ये सूचित किया गया कि पूरे सितंबर माह के द्वारा परियोजना के समस्त 364 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम बाल विकास परियोजना परागपुर के सौजन्य से एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से विभिन्न समुदाय के सहयोग से गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। उपरोक्त शिविर में पर्यवेक्षक बढल संदीप कुमार एवं वृत्त ढलियारा के पर्यवेक्षक अजय कुमार उपस्थित रहे थे। इस कार्यक्रम में 25 महिलाएं एवं कई महिलाएं उपस्थित रही।
देहरा:कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने धार धंगड में किया राहत शिविर का निरीक्षण
विनायक ठाकुर/देहरा
कृषि मंत्री चन्द्र कुमार देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत धंगड पंचायत के धीयूं में 26 प्रभावित परिवारों से मिले। इसके पश्चात, उन्होंने धंगड़ पंचायत में आपदा प्रभावितों के लिए बनाए राहत शिविर का निरीक्षण किया तथा प्रभावितों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें सरकार द्वारा हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया।इसके बाद, कृषि मंत्री ने पीर बिंदली में क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया तथा एसडीएम देहरा को जरूरी निर्देश दिए।